ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जैसे ही यह खबर आग की तरह फैली मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसको बाद लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, हालांकि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, देखने वाले लोगों का कहना है कि युवक के शरीर में कई जगह धारदार हथियार के निशान मिले हैं, लोगों को आशंका है कि हत्या करके युवक के शव को रोड किनारे गड्ढे में फेंका गया है, फिलहाल मृतक का शव मिलने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है और लोगों से मामले से संबंधित पूछताछ कर रही है ।
0 Comments