रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में लोकसभा इलाहाबाद से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी लोगों से लगातार जन सम्पर्क में लगे हुए हैं। नीरज त्रिपाठी के परिवार का पुराना राजनीतिक इतिहास रहा है जिसे देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पर चर्चा करते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा कि अबकी बार 400 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा की सरकार बनेगी, विरोधी पार्टियों की जमानत जब्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं बेरोजगारों के लिए बहुत काम किया है धरातल पर योजनाओं को उतारी है। इसीलिए इस बार हम चार सौ से पार लोकसभा की सीटे जीतकर फिर से सरकार बनाएंगे, जनता प्रधानमंत्री के रुप मे नरेंद्र मोदी के देखना चाहती है ।
Loksabha election 2024 : Allahabad Loksabha pratyashi Neeraj Tripathi BJP
0 Comments