रिपोर्ट-ऋतुराज सिंह गौर
बांदा : लोक सभा क्षेत्र हमीरपुर के अंतर्गत विधानसभा तिंदवारी के पैलानी में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आयोजित विशाल जनसभा में कहा कि तिंदवारी क्षेत्र ने भारत का नेतृत्व किया है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में विश्वनाथ प्रसाद सिंह जी को तिंदवारी से चुन के भेजा है। भाजपा ने फिर एक बार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है आप सभी अपना आशीर्वाद दें और उनको भारी मतों से विजय बनाएं। जनसभा में उमड़े जन सैलाब ने आशीर्वाद और समर्थन देकर स्पष्ट कर दिया है कि महिला, किसान, युवा व गरीब कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है तथा पुनः फिर एक बार मोदी सरकार बनाने को तैयार हैं। इस अवसर पर पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, देवतुल्य कार्यकर्ता समेत सम्मानित क्षेत्रवासी एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे ।
0 Comments