रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 4 अप्रैल 2025 ( शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं समसामयिक प्रकरणों के दृष्टिगत श्री राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा श्री अरुण कुमार अपर जिलाधिकारी के साथ जनपद के संवेदनशील स्थानों, मस्जिदों पर भ्रमण कर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में नियुक्त पुलिसकर्मियों को चेक किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को मुस्तैद और सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु मार्गदर्शन किया गया एवं नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसी दौरान धर्मगुरुओं एवं आमजनमानस से वार्ता की गयी। तथा आगामी त्यौहारों को भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गयी।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी श्री अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर श्री शिवांक सिंह एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिसकर्मी और दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहकर नवाज को सकुशल संम्पन्न कराया गया।
0 Comments