Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवनगंज ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, दंपति गंभीर रूप से घायल....

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगंज 10 नंबर गेट ओवरब्रिज पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्राम पांडेयमऊ निवासी मलखान सरोज अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। संदीपन घाट थाना पुलिस ने तत्काल पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ओवरब्रिज पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड लिमिट लागू की जाए और नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

Post a Comment

0 Comments