ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के यूसूफपुर पुरखास गांव में दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर चार लोगों को पीटकर लहुलुहान कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर दबंग मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाना में करते हुए सभी हमलावरों पर कार्यवाही करने की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना क्षेत्र के यूसूफपुर पुरखास गांव के रहने वाले कफ़ील अहमद पुत्र स्वर्गीय जमील अहमद ने रविवार को थाना सराय अकिल में शिक़ायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से उसका जमीनी विवाद चल रहा है।
रविवार को उक्त दबंग विपक्षी ने दर्जनों लोगों की तादात में इकट्ठा होकर आये और गांव के बाहर स्थित उसके खेत पर ट्रैक्टर चला दिया। जिससे पीड़ित की मूंग की फ़सल बरबाद हो गई। सूचना मिलने पर जब वह खेत पर जाकर विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया। शोरगुल और मारपीट की आवाज सुनकर पीड़ित के परिजन मौके पर बीच बचाव में पहुंचे तो उक्त लोगों ने उन्हें भी पीटकर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि दर्जनों की संख्या में विपक्षी दबंगों ने लाठी डंडों और लोहे की राठ से मारकर कई लोगों के सर फोड़ दिए हैं। पुलिस को फोन से बुलाने पर सारे दबंग मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में करते हुए दबंगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। आरोप है कि पुलिस सुबह से शाम तक बैठाए रह गई। हमारे परिवार के घायल सदस्यों को मेडिकल के लिए नही भेजवाया। देर शाम उन्हें मेडिकल उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
0 Comments