ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी पूजा पटेल (26) पत्नी उमेश कुमार पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन पूजा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चायल ले गए। वहां करीब पांच बजे महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई। डिलीवरी के बाद सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन घबराकर पूजा को अपनी मर्जी से सीएचसी से निकालकर तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे। आरोप है कि काउंटर पर पैसा जमा कराने के बावजूद अस्पताल में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं मिली। परिजनों का कहना है कि मौके पर कोई योग्य डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसी लापरवाही के चलते मंगलवार शाम पूजा की मौत हो गई।
घटना की जानकारी फैलते ही बुधवार दोपहर मृतका के परिजनों समेत पचासों लोग अस्पताल के बाहर जुट गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस की मदद से शव को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने अस्पताल संचालक को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Comments