Ticker

6/recent/ticker-posts

सल्लाहपुर में गणेश महोत्सव पर भंडारे का आयोजन, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

प्रयागराज : जनपद के भगवतपुर ब्लॉक अंतर्गत अकबरपुर, सल्लाहपुर में श्री गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आज भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज से आए भक्तों ने भगवान गणेश जी का प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामवासियों और कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव का आयोजन पिछले तीन वर्षों से लगातार हो रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से ही भंडारे का सफल आयोजन संभव हुआ और गणेश महोत्सव संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर रामू शर्मा, राजू पाल प्रधान, संजय चौधरी प्रधान, हासिमपुर छबीलेपुर, शुभम केशरवानी, सोनू पाल, रामू शर्मा ट्रेलर, सुरेश गौतम, रजत कुशवाहा, पवन कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, सतीश पाल, मोनू पाल, राकेश कोरी, गया पाल, विनीत कुशवाहा, गोलू साहू, अभिषेक पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और श्रद्धालु मौजूद रहे। गाँव में माहौल भक्तिमय रहा और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

Post a Comment

0 Comments