Ticker

6/recent/ticker-posts

दिनदहाड़े भरी बाजार में गुंडों का आतंक, प्रधान सहित 3 गिरफ्तार...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मामूली विवाद को लेकर आधा दर्जन गुंडों ने बीच बाजार में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस हमले ने कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन अपने करीब आधा दर्जन गुर्गों के साथ पहुंचा और बीच चौराहे पर दलित युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। घटना में छोटेलाल (35) पुत्र धनपत निवासी खरसेन का पूरा बसुहार और अभय पासी पुत्र धारा पासी निवासी शेखपुर रसूलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और प्रधान सद्दाम हुसैन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि सद्दाम हुसैन पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौ-तस्करी जैसे संगीन आरोप भी शामिल हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो और गवाहों के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही अन्य को भी पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments