ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में किसान यूनियन के नेताओं ने गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकालते हुए भगवतपुर ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बीडीओ और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में मांग की कि हाल ही में आई बाढ़ के चलते पशुओं का चारा खराब और सड़ गया है, इसलिए तत्काल वैकल्पिक चारे की व्यवस्था की जाए। साथ ही बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत सामग्री और आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए ताकि उनका जीवन-यापन सुचारू रूप से चल सके। किसानों ने यह भी कहा कि एयरफोर्स रिहायसी कालोनी के बगल और पीछे स्थित कृषि भूमि पर जाने का रास्ता खम्भा गाड़कर बंद कर दिया गया है। कई बार आश्वासन के बावजूद अभी तक रास्ता नहीं खोला गया, जिससे किसान अपने ट्रैक्टर और कृषि यंत्र लेकर खेतों में नहीं जा पा रहे। ज्ञापन में रास्ता तत्काल खोलने की मांग की गई।
इसके अलावा मोहम्मदपुर उमरी साउथ कैम्प से शम्भूनाथ तक सड़क को डामर या आरसीसी बनाने की मांग उठाई गई। किसानों ने कहा कि ससुर खदेरी नदी के किनारे बसे गांवों की फसलें बाढ़ में पूरी तरह नष्ट हो गईं, लिहाजा हल्का लेखपाल से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। खाद संकट का मुद्दा भी किसानों ने प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि रावतपुर, शेरपुर, असरापुर, मंदरी, अकबरपुर समेत कई गांवों में खाद की भारी कमी है। नगवतपुर क्षेत्र की किसी भी समिति पर रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों ने जैविक खाद को बढ़ावा देने और उसकी समुचित व्यवस्था की भी मांग की।
साथ ही अवारा जानवरों की समस्या को देखते हुए भगवतपुर की गौशाला का विस्तार करने और वहां मौजूद पशुओं की उचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी गुहार लगाई। प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे स्थानीय दैनिक अखबार की तरह छोटे हेडिंग्स और बुलेट पॉइंट्स में बनाऊँ ताकि यह और ज्यादा प्रिंट-रेडी लगे?
0 Comments