रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा। विकासखंड चरखारी के अंतर्गत ग्राम काकुन स्थित काकुन सरकार में पीठाधीश्वर महाराज श्री रमेश चन्द्र गिरी जी के संरक्षण में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन मंगलवार को हुआ। यह सात दिवसीय कथा 25 अगस्त 2025 से प्रारम्भ हुई थी, जिसका समापन आज 02 सितंबर 2025 को विशाल भंडारे के साथ किया गया। भंडारे में क्षेत्रभर से पहुँचे लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तिमय वातावरण में शिव महापुराण कथा का आयोजन पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा।
इस अवसर पर आशीष विश्वकर्मा (जिला महामंत्री, विश्वकर्मा आर्मी महोबा एवं विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ) सहित विकास सिंह व उनके सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि इस कथा का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना का प्रसार करना और लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ना था।
0 Comments