Ticker

6/recent/ticker-posts

बारावफात जुलूस का बदला पंरपरागत मार्ग, हिन्दू संगठनों ने जताई आपत्ति...

रिपोर्ट-विरेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के अलामचंद ग्राम सभा में ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व इस बार विवादों में घिर गया। परंपरागत मार्ग के बजाय नए रास्ते से जुलूस निकाले जाने को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गए इस जुलूस की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू समाज नाराज हो उठा। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

स्थानीय हिंदू संगठनों का कहना है कि वर्षों से यह जुलूस तय मार्ग से ही निकाला जाता रहा है, लेकिन इस बार अचानक नए रास्ते का इस्तेमाल करने से सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है। साथ ही, दोनों पक्षों से वार्ता कर माहौल शांत बनाए रखने की कोशिश की जा रही है मौके पर कोई विवाद फिलहाल नहीं है।

Post a Comment

0 Comments