Ticker

6/recent/ticker-posts

बाजार में युवकों को पीटने वाला गिरफ्तार, सराय अकिल पुलिस से हुई मुठभेड़...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर गुरुवार को दिनदहाड़े लाठी-डंडे से निर्दोषों की पिटाई करने वाले ग्राम प्रधान किशनपुर अंबारी सद्दाम हुसैन की शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को देखते ही सद्दाम हुसैन ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें सद्दाम हुसैन गोली लगने से घायल हो गया।‌ पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि प्रधान खुद को किसी माफिया से कम नहीं समझता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। इस बीच, सद्दाम हुसैन के अन्य साथी फरार हो गए हैं। पुलिस की सक्रियता और मुठभेड़ की घटना के बाद इलाके के गुंडों में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, बाकी आरोपी भयभीत होकर इधर-उधर छिपने की कोशिश कर रहे हैं और नेताओं तक के दरवाजे खटखटा रहे हैं।

स्थानीय चर्चाओं में कहा जा रहा है कि बीच बाजार गुंडागर्दी करने वाले बदमाश अब “बचाओ-बचाओ, त्राहिमाम-त्राहिमाम” की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments