Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में भैंस घुसने को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा : जनपद के सुदामापुरी गांव में शुक्रवार की रात भैंस खेत में घुस जाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे धर्म के एक परिवार ने राजपूत परिवार पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी और फरसे से हमला कर दिया। हमले में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना में पीड़ित परिवार की एक बुजुर्ग बीमार महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिनकी हालत नाजुक बनी रही। उपचार के दौरान शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे उनकी मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है ताकि माहौल बिगड़ने न पाए। वहीं मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments