ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के महेवाघाट थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सूरज गुप्ता (उम्र 19 वर्ष) बीते 12 सितम्बर 2025 की शाम करीब 7 बजे शौच के लिए नहर की ओर गया था। इसी दौरान गांव के ही किलविस यादव उर्फ मंत्रा यादव पुत्र हीरालाल यादव ने सूरज को शराब लाने के लिए पैसे दिए। बताया जा रहा है कि सूरज ने शराब लाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी किलविस यादव और उसका साथी कल्लू सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने युवक को बेरहमी से पकड़कर टांग को फाड़ डाला, जिससे उसका मलद्वार से ऊपर तक गंभीर जख्म हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर सूरज को पहले सरसवां अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित के चाचा चेतराम गुप्ता ने इस घटना की तहरीर थाना महेवाघाट में दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान जगमोहन ने भी घटना की पुष्टि की और न्याय की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सपा सांसद पुष्पेन्द्र सरोज अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक तथा उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गरीब परिवार के युवक पर दबंगों द्वारा किया गया अत्याचार बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक उचित कार्यवाही नहीं की जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
सांसद ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराएंगे। इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
0 Comments