Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद, ईंट-पत्थर चलने से फैली दहशत...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम विलासपुर में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, 15 सितम्बर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे होरी लाल पुत्र स्वर्गीय बुदुल अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान गांव का ही रामचन्द्र पुत्र छोटे वहां पहुंचा और जबरन पाइप खोलकर अपने खेत की ओर लगाने लगा। पीड़ित होरी लाल ने जब इसका विरोध किया तो रामचन्द्र गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि इसके बाद वह घर तक पहुंच गया और ईंट-पत्थर लेकर चढ़ आया। गनीमत रही कि ईंट किसी को नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

होरी लाल का कहना है कि रामचन्द्र लड़ाकू प्रवृत्ति का व्यक्ति है और आए दिन मारपीट और धमकी देने पर उतारू रहता है। साथ ही वह पुलिस के अधिकारियों को झूठे आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र देकर उसको फंसाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments