रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जिले में चायल तहसील के महगांव पावर हाउस अंतर्गत महगांव गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यहां विभाग ने खंभा लगाने के बजाय बल्ली के सहारे बिजली तार जोड़कर सप्लाई दे रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह खतरनाक स्थिति किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है। गांव निवासी कुल्लू पुत्र भैया लाल के दरवाजे के पास यह अस्थायी व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जेई उमेश कनौजिया को शिकायत की गई, लेकिन हर बार शिकायत को अनसुना कर दिया गया।
गांव वालों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
0 Comments