Ticker

6/recent/ticker-posts

गुगौरा चौकी गांव के 200 परिवारों को घरों में अंधेरा, बच्चों की पढ़ाई पर बना संकट...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा : जनपद में विकास खंड कबरई के ग्राम पंचायत गुगौरा चौकी में रेलवे क्रॉसिंग के पास बने करीब 50 मकानों में लगभग 200 परिवार वर्षों से बिना बिजली के जीवन बिता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि न तो यहां लाइट पोल लगाए गए हैं और न ही बिजली कनेक्शन उपलब्ध है। अंधेरे में रहने की मजबूरी के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर गंभीर असर पड़ रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

शनिवार को तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की और अपने प्रार्थना पत्र के साथ विधायक जी के लेटर पैड की प्रति भी संलग्न की।

Post a Comment

0 Comments