रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में नवरात्रि के पावन अवसर पर आठवें दिन मां महागौरी की आराधना को लेकर अस्थौन गांव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मां महागौरी का स्वरूप बड़ा ही अलौकिक और द्रवित करने वाला माना जाता है। वार्ड में विराजित मां महागौरी की पूजा-अर्चना भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में बालिकाओं ने मां काली माता मंदिर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माता की आरती एवं भजन की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर सुदामा और कृष्ण की मित्रता की कथा का भी भावपूर्ण मंचन किया गया। इसमें बताया गया कि कैसे दरिद्र ब्राह्मण सुदामा अपने मित्र द्वारकाधीश कृष्ण से मिलने पहुंचे और उधार लिए सत्तू का उपहार अर्पित किया। बदले में भगवान कृष्ण ने आंसुओं से उनके पैर धोए और दो मुट्ठी चावल के बदले उन्हें दोनों लोकों की संपत्ति प्रदान की। यह प्रसंग उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर गया।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र राजपूत, पुजारी शंकर भोले, शैलेश महाराज, उपदीप महाराज, हरेंद्र महाराज, राम सिंह राजपूत, राम लाल राजपूत, राहुल राजपूत, जितेंद्र सोनी सहित मंच संचालन कर रहे मैयादीन बीडीसी सदस्य, समिति के सभी सदस्य और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments