रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में बुधवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से उपकारागार महोबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर का गहन अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने बंदियों के आवासीय बैरक, विशेषकर महिला बंदियों के बैरकों, भोजनालय, अस्पताल, रसोईघर एवं अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बंदियों से आमने-सामने वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक व कारागार स्टाफ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री का प्रवेश न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। बंदियों को मिलने वाली भोजन एवं चिकित्सा सुविधाओं की नियमित जांच की जाए। जेल को एक सुधार गृह के रूप में संचालित किया जाए, जहां बंदियों को सकारात्मक गतिविधियों और परामर्श कार्यक्रमों के माध्यम से सुधार की दिशा में प्रेरित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों के इस औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में हलचल देखी गई और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
0 Comments