ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में 31 अक्टूबर 2025 को एम वी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत आने वाले मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज एमवीआईईटी, जी.टी. कोइलहा पुरामुफ्ती, कौशाम्बी में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. एस.पी. गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ थाना संदीपन घाट के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश, जगरूप यादव, अजीत कुमार सिंह, सुनीता गोयल एवं पुलिस लाइन मंझनपुर से आए पी.टी.आई. मत्स्यसेन तथा उनकी टीम भी शामिल रही। कॉलेज की ओर से डीन अजय सिंह, हमजा इलियास, सत्यम विश्वकर्मा, अनुराग सिंह, मनीष कुमार, सत्य प्रकाश सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज परिसर से हुआ, जो रंगीले छबिले बाबा स्थल तक संपन्न हुआ। दौड़ के समापन पर डॉ. एस.पी. गौतम ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर फिजिक्स वाला के प्रमुख प्रवक्ता मोहम्मद इमरान ने कहा खंडता को अखंडता में बदलना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।
कार्यक्रम में एमवीएसएम निदेशक डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला, इंजी. एजाज़ अहमद, श्रीमती पूर्णिमा प्रजापति, इंजी. शिवा नारायण एवं इंजीनियर अनिकेश कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय कॉलेज प्रबंधन टीम द्वारा किया गया।
0 Comments