Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों की प्रतिभा का हुआ शानदार प्रदर्शन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद की बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस बड़े उत्साह, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला पूर्व सदस्य, नॉर्दन रेलवे बोर्ड एवं भारत सरकार के सलाहकार द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण करते हुए किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शुक्ला ने कहा कि 14 नवंबर वास्तव में बच्चों के उत्साह, उल्लास, नैसर्गिक विकास और उनकी तरक्की को समर्पित दिन है। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और विज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, गेम स्टॉल और विज्ञान प्रदर्शनी के स्टॉल लगाए गए, जिनमें चंद्रयान मॉडल, सड़क सुरक्षा, मानव शरीर सुरक्षा, वर्षा जल को फिल्टर कर पेयजल बनाना, बांध बनाकर पानी रोककर बिजली उत्पादन, सुरक्षित लिफ्ट संचालन आदि प्रमुख आकर्षण रहे। प्रदर्शनी को विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक भाव-भंगिमाओं के साथ नृत्य, गीत, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन हाउस इंचार्ज प्रभारी माला पटेल ने किया, जबकि अनुशासन अधिकारी रिजवाना हसन ने पूरी अनुशासन व्यवस्था संभाली। ब्लू हाउस की पिंकी यादव, रेड हाउस की शिवांगी राठौर, येलो हाउस की सविता प्रजापति और ग्रीन हाउस की प्रिया शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के कैप्टन—आदित्य चौरसिया, कृष्ण सेन, कशब, मानसी केसरवानी, शुभम यादव, विवेक, कैफ, जया केशरवानी, नंदिनी, अर्पिता, श्रेया, पायल, शाहिना साहू, सहजेब, सहनवाज, वैभव, हिबजान, तनु शर्मा सहित कई विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रहस्त शुक्ला, अंजू दीक्षित, निर्मला पांडेय, रूपल केसरवानी, अर्पिता केसरवानी, मुस्कान कुमारी, ज्योति यादव, अनुज सिंह, विवेक पांडेय, मंजीत सर, गौरव सर, जयंत पांडेय, हेमंत सर, दिनेश कुमार (D.K. Sir), सूर्यांश पांडेय, रजनीश द्विवेदी, अशफाक सर, गुलाम यशीन, दीपक सर सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments