रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जनपद में चरखारी क्षेत्र के ग्राम रिवई स्थित स्वर्गीय किशोरी लाल दुलारे प्रसाद हाई स्कूल रिवई में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े उत्साह, उल्लास और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विविध व्यंजनों की आकर्षक स्टॉलें लगाई। मेले में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। किसी ने स्वादिष्ट पकवान तैयार किए, तो किसी ने हस्तनिर्मित वस्तुओं और कला-कृतियों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
बाल दिवस का विद्यालयों में विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह दिन पूरी तरह बच्चों को समर्पित है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से प्रेम और स्नेह के लिए प्रसिद्ध थे, इसलिए उनके जन्मदिन को ही बाल दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कविता, गीत, नाटक एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे दिन विद्यालय में उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
0 Comments