रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ी धन्नी गांव के पास शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक अचानक सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा। हादसा इतना तेज था कि घर में रखे लोहे के टिन और बाहर लगा हैंडपम्प पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घर के सभी सदस्य अंदर मौजूद थे लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर इकठ्ठा हो गए और आक्रोश में प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं होती।
घटना की सूचना पर संदीपन घाट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है। हादसे से क्षेत्र में दहशत और गुस्सा व्याप्त है।
0 Comments