Ticker

6/recent/ticker-posts

विहिप-बजरंग दल द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता दौड़, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रिपोर्ट-वीरेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में कड़ा ब्लॉक के अंतर्गत रन्नो स्थित मिश्रा मनमोहन मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त युवा—विकसित भारत रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सिराथू के सीओ सत्येंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कड़ा थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक शिखर मिश्रा ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक कबड्डी प्रतियोगिता और 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को नशामुक्त रहने और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रयागराज विभाग कार्य समिति सदस्य अजय पांडे, जिला अध्यक्ष निर्माणी त्रिपाठी, जिला मंत्री राजेंद्र पाल, बजरंग दल के जिला संयोजक धीरेंद्र सिंह, जिला मिलन केंद्र प्रमुख वीरेंद्र कुमार बाल्मिक, गौ रक्षा प्रमुख रूपेण शर्मा, रामू आनंद बाल्मिक, गौरव विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments