ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के पीछे स्थित ग्राम बिहका को जाने वाली रोड पर नाली का पानी बहने से ग्रामीणों को गंभीर समस्या का सामना कर रहा हैं। बिहका से फतेहपुर रोड पर वर्षों से जमा हो रहा गंदा पानी अब स्वास्थ्य संकट में बदलता जा रहा है। किसान नेता जालंधर पटेल का कहना है कि रास्ते पर हर समय जलभराव रहने से लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। जलभराव में फिसलने से बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं, वहीं बदबूदार पानी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदर्शन में शामिल किसानों के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण तक करने नहीं आते हैं। अरविंद सोनकर ने बताया कि बरसों से ज्ञापन देकर समाधान की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन के स्तर पर सिर्फ आश्वासन मिलता है, कार्यवाही शून्य रहती है। इसके चलते गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। गंदे पानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू, बुखार और त्वचा रोग जैसी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं। कई ग्रामीणों को गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
इसी समस्या को लेकर किसान यूनियन के नेताओं ने 18 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे थाना पूरामुक्ति जीटी रोड पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त अजेन्द्र दल बल के साथ पहुंचे। वहीं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में लगे रहे। सहायक पुलिस आयुक्त के सम्पर्क से मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत भगवतपुर और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने सफाई कर्मियों को बुला कर रास्ते पर भरे पानी को साफ करा दिया।
साथ ही एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि पानी निकासी की व्यवस्था जल्द कराई जा आयेगी। लाख समझाने के बाद भी लोग अपने सामने नालियों में कूड़ा करकट फेंक कर पाट देते हैं जिसके कारण नालियां चोक हो जाती है और पानी रोड पर जमा होने लगता है। जल भराव की साफ सफाई होने बाद किसान नेता जालंधर पटेल ने सहायक पुलिस आयुक्त, एडीओ पंचायत भगवतपुर और ग्राम प्रधान को धन्यवाद दिया। इस धर्म प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments