रिपोर्ट-घनश्याम कुमार
प्रयागराज: जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर पवन के बूथ संख्या 133 के बीएलओ अक्षय कुमार शाक्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें एसआईआर (SIR) फॉर्म बांटते समय कथित दबंगई और दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। ग्रामीणों के अनुसार बीएलओ द्वारा फॉर्म वितरण में लापरवाही के साथ-साथ लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें खोजते हुए फॉर्म लेने पहुंच जाता है, तो बीएलओ अक्षय कुमार शाक्य उससे बदसलूकी करते हुए यह कहते हैं कि “जब आपके घर आएंगे तभी फॉर्म मिलेगा, किसी दूसरी जगह पर फॉर्म नहीं देंगे। साथ ही यह भी आरोप है कि ड्यूटी के दौरान फॉर्म बांटने की बजाय वे स्वयं फॉर्म भरने का कार्य करते हुए पाए गए।
जब उनसे पूछा गया कि वे फॉर्म क्यों भर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि “अगर मैं नहीं भरूंगा तो फॉर्म कौन भरेगा। ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ का यह रवैया न केवल निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मतदाताओं के सम्मान के खिलाफ भी है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि बीएलओ फॉर्म देने से मना कर देते हैं और अपमानित करके वापस भेज देते हैं।
स्थानीय लोग निर्वाचन विभाग से मांग कर रहे हैं कि ऐसे व्यवहार वाले बीएलओ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों। निर्वाचन विभाग एवं संबंधित अधिकारियों से इस मामले में जांच की अपेक्षा की जा रही है।
0 Comments