रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद के विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत ग्राम स्माइलपुर कोटवा में सरकारी राशन वितरण को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। गांव निवासी संतोष कुमार प्रजापति पुत्र स्वर्गीय बासदेव ने स्थानीय कोटेदार रामसिंह के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव का कोटेदार समय पर राशन वितरण नहीं करता है और मनमानी तरीके से दुकान का संचालन करता है। आरोप है कि कोटेदार केवल एक घंटे के लिए दुकान खोलता है और उसके बाद बिना सूचना के बंद कर देता है। जिससे पात्र लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही तौल में घटतौली करने की भी गंभीर शिकायत की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक कांटे में हेराफेरी कर बोरी में ईंट भरकर वजन कम दिखाता है और उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं देता है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कोटेदार सरकार द्वारा निर्धारित कार्य प्रणाली और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के नियमों का पालन नहीं करता है।
जब भी लाभार्थी राशन लेने जाते हैं तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि अब केवल लाल कार्ड धारकों को ही राशन मिलेगा, जबकि अन्य पात्र कार्डधारकों का राशन रोका जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन बचाकर अवैध रूप से निजी दुकानदारों को बेच देता है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार की दुकान अधिकांश समय बंद ही रहती है जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में संतोष कुमार प्रजापति ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित कोटेदार के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर जल्द कार्यवाही करेगा, ताकि पात्र लाभार्थियों को उनका हक मिल सके और सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से लोगों तक पहुंच सके।
0 Comments