Ticker

6/recent/ticker-posts

शीत लहर में मरीजों की सुविधा के निर्देश, बाहर की दवाई लिखने पर होगी कार्यवाही-डीएम...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में जिलाधिकारी महोदया गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्भवती महिला पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना एवं कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा 102 और 108 एवं एएलएस, मातृत्व मृत्यु समीक्षा तथा टीकाकरण जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित मैनेजरों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को लाने–ले जाने में विलंब न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद की स्वास्थ्य रैंकिंग स्टेट स्तर पर किसी भी हाल में कम नहीं होनी चाहिए और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को समय से सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवाइयां न लिखी जाएं। बाहर की दवाई लिखे जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों में अस्पताल परिसर में अलाव, वार्डों में हीटर तथा मरीजों के लिए कंबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों का यथासंभव इलाज संबंधित चिकित्सा इकाई पर ही किया जाए। यदि किसी विधा का चिकित्सक उपलब्ध न हो तो मरीज की स्थिति का समुचित आकलन करने के बाद ही रेफर किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशाराम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. वी.के. चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments