Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने फर्जी दरोगा बने सरगना सहित 6 लोगों को किया गिरफतार...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह



महोबा: जनपद में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक मनीलाल पाटिल ने कार्यभार संभालते ही अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए जिसका असर ये हुआ कि 24 घंटे के अंदर ही लगातार अवैध खनन परिवहन करने वालों पर कार्यवाही हो रही है,

महोबा में बीते कई महीनों से फर्जी दरोगा बन ट्रकों से वसूली और लोकेशन देकर बिना रॉयल्टी के ट्रक निकलवाने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया, साथ ही पुलिस लिखी स्कार्पियो और पाँच अन्य सहित 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक फरार हो गया । मामला कबरई थाना क्षेत्र का है जहाँ बीते कई महीनों से एक काली स्कार्पियो से करीब आधा दर्जन लोग फर्जी पुलिस बनकर गिट्टी लदे ट्रकों से वसूली कर रहे थे और अधिकारियों की लोकेशन देकर बिना रॉयल्टी के ट्रक निकलवाते थे ।
आपको बता दें कि पकड़ी गई काली स्कार्पियो में आगे पीछे पुलिस लिखा था गाड़ी में दरोगा की टोपी भी रखी हुई थी, मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने फर्जी दरोगा बने सरगना सहित 6 को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य भागने कामयाब हो गया, पुलिस की इस सख्त कार्यवाही की जमकर सराहना हो रही है, सीओ सिटी जटाशंकर राव ने बताया कि एक गाड़ी पकड़ी गई है जिसमें आगे पीछे पुलिस लिखा था और पुलिस का मोनोग्राम लगा था उसमें 6 लोग पकड़े गए हैं और कुछ फरार हो गए, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments