ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद अपर एसपी ने कहा कि जो भी फैसला आ रहा है उसका हम सब लोग शांतिपूर्वक रह कर सम्मान करें आपसी भाईचारे को बिगड़ने ना दे साथ ही एसडीएम राजेश यादव ने कहा के आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के संदेश भेजे जाते है जिसमें अब सारे संदेशों की मॉनिटरिंग की जा रही है

किसी भी तरह का गलत संदेश ना प्रसारित करें और अपने बच्चों को भी समझाएं कि वह किसी तरह का गलत संदेश किसी को ना भेजें ना फॉरवर्ड करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए जा चुके हैं त्यौहार शांतिपूर्वक बनाएं अपने शहर का अमन चैन कायम करने के लिए सब लोगों का मिलकर सहयोग करें इस मौके पर सीओ दिनेश यादव कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे सदर चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह, निसार खान, अनामत सौदागर, मोनू, शहर काजी मौलाना शकील, कल्लन ट्राली वाले, सभासद अमित पटेरिया ताज उद्दीन सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे
0 Comments