Ticker

6/recent/ticker-posts

शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में 5 नवम्बर 2019 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की उपस्थिति में मा0 सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद प्रकरण में आने वाले आगामी निर्णय के दृृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में कहा कि अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार करते हुए संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया है।संवदेनशीलता के हिसाब से ही सुरक्षा खाका तैयार कर पुलिस, खुफिया तंत्र अलर्ट कर दिया गया है।सोशल साइट््स पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को कतई बक्शा नहीं जायेगा तथा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।उन्होनें यह भी बताया जनपद में वर्तमान में धारा 144 भी प्रभावी है।इसके प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।उन्होनें सभी लोेगों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्रों की कड़ी निगरानी करें तथा अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी करके उनके बारे में प्रशासन को सूचित करते रहें।अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।उन्होनें पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें तथा शान्ति व्यवस्था को बनाये रखें एवं नगर व गांव के प्रमुख मार्गों पर पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च अवश्य निकालें।उन्होनें ये भी कहा कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय का फैसला किसी भी पक्ष में आये जनपदवासी आपसी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में बेहतर सुरक्षा के इन्तेजाम करने के उद््देश्य से सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत शान्ति समति की बैठकें कराते रहें, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को सम्मिलित किया जाये।ये भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में हर प्रतिक्रिया पर कड़ी नजर रखें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से सकुशल निपटा जा सके।उन्होनें कहा कि जनपदवासी सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को फारवर्ड या वायरल न करें, अन्यथा की स्थिति में एैसा करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी चरखारी राजेश यादव, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मो0 अवेश, जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0शाक्य, क्षेत्राधिकारी सदर जटाशंकर राव, समाजसेवी दाऊ तिवारी, शिवकुमार गोस्वामी, शहर काजी मो0 असफाक खाँ सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष, अन्य अधिकारी गण एवं जनपद के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments