ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील बार एसोसिएशन के उपमंत्री पद के प्रत्याशी सुल्तान मोहम्मद ने शनिवार को अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त तहसील और अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा करना है। सुल्तान मोहम्मद ने कहा कि बार की आर्थिक समृद्धि और बार-बेंच के बीच मधुर संबंध बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि “जब बार और बेंच में समन्वय रहेगा तो हर कार्य स्वतः सुचारू रूप से चलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि तहसील में व्याप्त अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी को समाप्त करने का प्रयास करेंगे और वकालतनामे के माध्यम से बार की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे।
सुल्तान मोहम्मद ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने अधिवक्ता साथियों से अपील की कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि वे सबकी अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें।
0 Comments