Ticker

6/recent/ticker-posts

खदान की खाई में गिरी ट्रक, ट्रक के नीचे दबकर ड्राइवर की हुई मौत,

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा‌ : जनपद में कबरई थाना क्षेत्र के बुड़ी गौहारी गांव के समीप लगभग २०० फ़ीट गहरी खदान की खाई में पहाड़ पर ट्रक पलटा गया, जिसमें चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है, ड्राइवर के शव को निकले में कबरई पुलिस प्रशासन पुरजोर कोशिश करके उसे बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजवा दिया ।

Post a Comment

0 Comments