रिपोर्ट- अरविंद कुमार, अवनीश कुमार
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावा कूड़ापुर गांव में महरोज पुत्र वकील खां का गला घोट कर हत्या कर निर्मम हत्या करके हत्यारों ने शव को झाड़ी में फेंक दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो चारों तरफ़ दहशत सी फ़ैल गयी, गांव में तरह-तरह चर्चा हो रही। लोगों की सूचना पर तुरंत ही चरवा 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंचीं।
जिसमें पीआरवी-1212 के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, देवेंद्र, रविंद्र और चालक गिरजाशंकर ने मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चरवा पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया है । हत्या की सूचना पर कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और एएसपी घटना स्थल पर थाना चरवा प्रभारी और कई थानों की मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, साथ ही परिजनों के शिकायती पत्र क आधार पर जांच पड़ताल में जुट गयी है ।
0 Comments