Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने रामगंगा कमाण्ड नहर के पुनरूद्धार कार्य का किया निरीक्षण...

ब्यूरो रिपोर्ट- सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में 4 नवम्बर 2019 क ओजिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा सोमवार को सैनी के पास रामगंगा कमाण्ड नहर के पुनरूद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने रामगंगा कमाण्ड के अधिशासी अभिंयता को नहर के पुनरूद्धार कार्य को गुणवत्ता के साथ एवं मानक के अनुरूप निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि रामगंगा कमाण्ड नहर में निर्धारित समय पर टेल तक पानी अवश्य पहुंचना चाहिए।

उन्होने रामगंगा कमाण्ड से निकलने वाले माइनर के शिल्ट सफाई के कार्य को भी निर्धारित समय में पूर्ण कराते हुए पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने रामगंगा कमाण्ड के पुनरूद्धार कार्य को काफी दूरी तक जाकर कार्य की गुणवत्ता को देखा। इस अवसर पर रामगंगा कमाण्ड के अधिशासी अभिंयता ने बताया कि विश्व बैंक से पोषित उत्तर प्रदेश सेक्टर रिकान्सटरिंग परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत पश्चिमी इलाहाबाद शाखा रामगंगा कमाण्ड के 156.967 किमी0 से 247.200 किमी0 तक पुर्नस्थापना का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें जनपद फतेहपुर में 156.969 किमी0 से 254.200 किमी0 तक तथा जनपद कौशाम्बी में 254.200 किमी0 से 274.200 किमी0 तक का कार्य कराया जा रहा है। जनपद कौशाम्बी में इसके तहत रामगंगा कमाण्ड में कुल 20 किमी0 का कार्य होना है जो प्रगति पर है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता श्री जगदीश लाल, अधिशासी अभियंता श्री महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता श्री मनोज कुमार, अवर अभियंता श्री सुरेश सिंह तथा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम...


कौशाम्बी : उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य जी 05 नवम्बर को जौनपुर से अपरान्ह 15ः20 बजे जनपद कौशाम्बी के सिराथू हेलीपैड आयेंगे, वहां से मा0 उपमुख्यमंत्री जी अपने निज निवास सिराथू जायेंगे। तत्पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री जी 4ः00 बजे जिला पंचायत डॉक बंगला सिराथू में पार्टी पदाधिकारियों एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मा0 उपमुख्यमंत्री जी 06 नवम्बर को 13ः40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments