Ticker

6/recent/ticker-posts

पहले दिन न्यायाधीशों, कर्मचारियों सहित 160 की हुई स्क्रीनिंग, अब रोजाना कचहरी में प्रवेश करने वालों की होगी जांच, कोरोना संक्रमण पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट...


ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 26 मई 2020 को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिला प्रशासन भी इसके बचाव व जागरूकता को लेकर काफी गंभीर है। मंगलवार को कोर्ट व कचहरी परिसर में न्यायाधीशों व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद अब यहां रोजाना आने-जाने वालों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना की बढती रफ्तार को थामने के लिए स्वास्थ्य कर्मी दिन रात काम कर रहे हैं। बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग के साथ अब न्यायालय परिसर व यहां तैनात कर्मियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। पहले दिन जिला जज गुलाब सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट शिरोमणि, एडीजे एफटीसी निर्दोष कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन दिव्यकांत सिंह राठौर, नाजिर, पेशकार एवं अर्दली सहित 160 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसमें एक भी कोरोना से संक्रमित रोगी नहीं मिला । फिर भी सभी कर्मियों को अपने टेबल की सफाई कर एवं हाथ धोकर ही कार्य करने को कहा गया। यह भी बताया गया कि वह खुद बचें और अन्य लोगों को भी जागरूक कर संक्रमित होने से बचाएं। थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने कर्मियों को गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दिया । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुमन ने बताया लॉकडाउन के चलते घरों में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सामान्य रोग से पीड़ित मरीजों को दवा बांट रही है ।

Post a Comment

0 Comments