Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर विधायक ने 22 करोड़ की लागत की पेयजल परियोजनाओं का किया शिलान्यास और भूमि पूजन, जिलाधिकारी रहे मौजूद...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में 26 मई 2020 को लॉक डाउन के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने कबरई बाजार का निरीक्षण किया तथा भीड़-भाड़ पाए जाने पर पुलिस के स्थानीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दुपहिया वाहन पर दो सवारी पाए जाने, मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा चालान करें। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कबरई बाजार की कपड़ों, मेडिकल, किराना आदि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया और समस्त दुकानदारों को सख़्त निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को ही सामान की बिक्री करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कबरई कस्बे में पानी की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से सदर विधायक राकेश गोस्वामी के कर कमलों द्वारा राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत कबरई नगर के पुनर्गठन कार्यो का शिलान्यास और भूमि पूजन कराया, उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कबरई कस्बे में करीब 22 करोड़ की लागत से दो पानी की टंकियों के निर्माण से पूरे नगर में पेयजल पाइप लाइन का काम कराया जाएगा। शिलान्यास के समय विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है, जल्द ही यह कार्य पूर्ण होगा और पूरे कबरई कस्बा को पेयजल की सुविधा मिलेगी।


Post a Comment

0 Comments