Ticker

6/recent/ticker-posts

मनरेगा के तहत रोजगार पाकर मजदूरों के खिले चेहरे मजदूर बोले अब नहीं करेंगे अन्य प्रदेशों में पलायन.....


रिपोर्ट-अमित मिश्रा

झांसी : जनपद में कोरोना जैसी महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के कारण पिछले दो माहसे दहाडी मजदूरो का अपने अपने गांव आने का ताता लगा हुआ है आने वाले मजदूरों के पास न तो एक पैसा है और खाने के लिए एक दाना है इन नगर और ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर और सभी पात्रों को सरकार द्वारा निशुल्क खाद्य बितरण कराया जा रहा है तथा खातों में धन राशि डालकर सहायता पहुंचाई जा रही हैं ग्राम प्रधान श्री मति तरा देेवी, सचिन नीरज तिवारी, रोजगार सेवक प्रकाश चन्द्र और टीए दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांवो में जो भी काम मांग रहा है काम दिया जा रहा है, भुखमरी से बचने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा के तहत सभी क्षेत्रों में जॉब कार्ड धारकों के लिए काम दिया जा रहा है, जानकारी के अनुसार मऊ रानीपुर ब्लॉक के ग्राम चितावत में ग्राम प्रधान और टीए के द्वारा गाँब में तालाब खुदाई, मेड बंधी और मेड बंधी समतली करण लगभग 135 मजदूरो को काम दिया गया है मजदूरों को सरकार द्वारा दिए काम से उनके चेहरों पर खुशी देखी गई तथा मजदूरों का कहना हैं कि यदि गांव और क्षेत्र में इसी तरह काम मिलता रहेगा तो हम लोग अब अपना घर छोड़कर कभी बाहर मजदूरी करने नहीं जाएंगे, इसी क्रम में ग्राम बड़ागांव, रोनी, बुखारा, खराका माफ, रेबन, सतोरा, धयपुरा, और नयागांव सहित दर्जनों गांवो में काम दिया जा रहा है जिससे सैकड़ों जॉब कार्ड धारक श्रमिक कार्य कर रहे है ।

Post a Comment

0 Comments