Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहका उर्फ पुरामुफ्ती गांव का मनबढ़ कोटेदार लॉक डाउन में छीन रहा गरीबों का राशन, घटतौली में है माहिर....

रिपोर्ट-फरहान अहमद


प्रयागराज : जनपद में विकास खण्ड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिहका उर्फ पुरामुफ्ती का कोटेदार संजय कुमार इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम हो गया है ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार दबंग, मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है जो राशन वितरण में हमेशा धांधली करता है, ग्रामीणों का कहना है कि दबंग कोटेदार इन दिनों लॉक डाउन के समय भी कालाबाजारी और घटतौली करता है साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेता है लोगों से ई मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें राशन नहीं देता है यह कह कर टाल देता है कि सरवर डाउन है, जबकि उनका राशन कालाबाजारी कर लेता है अगर कोई भी व्यक्ति इसका विरोध करता है तो दबंग कोटेदार धमकी देने लगता है, जब इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक अर्पिता उपाध्याय से बात किया तो उन्होंने जांच करने का हवाला देकर मामले को टाल दिया । ऐसे कोटेदार को संरक्षण देने वाले विभागीय जिम्मेदारों का दामन किस रंग का है साफ दिखाई दे रहा है, जहां एक तरफ इन दिनों कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में प्रदेश की सरकार गरीबों के भोजन को लेकर चिंतित है वहीं ऐसे कालाबाजारी और धांधली बाज कोटेदारों की वजह से गरीब जनता भूखमरी के कगार पर आ खड़ी हुई है, ग्राम पंचायत बिहका उर्फ पुरामुफ्ती के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कोटेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कराते हुए कोटा निरस्त कराये जाने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments