Ticker

6/recent/ticker-posts

चरवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौबध करते हुए गौबधिया अभियुक्तों को किया गिरफतार....


रिपोर्ट-अवनीश कुमार


कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 24 मई पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी चायल डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरवा क्षेत्र में की जा रही है चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण भईयन उर्फ मुख्तार अहमद आजाद पुत्र नन्हे, आसमा पुत्र मुख्तार अहमद, समा बानो पत्नी आजाद, मन्सूर, जाबिर, बब्लू निवासी गण सिरियावां कला थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गौवध करते हुए पाया गया, जिसके संबंध में थाना चरवा जनपद कौशाम्बी पर मु0अ0सं0 99/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम 1995 का अभियोग पंजीकृत किया गया, साथ ही अभियुक्त गण मन्सूर, जाबिर, बब्लू निवासी गण सिरियावां कला थाना जनपद कौशाम्बी को मौके पर से ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया । इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ संत शरण सिंह प्रभारी निरीक्षक चरवा कौशाम्बी
उप निरीक्षक श्री मुनेश कुमार गौतम
हेड कांस्टेबल जटाशंकर, शिवसागर, चन्द्रपाल, प्रमेश चौहान, विजय, महिला कांस्टेबल शिवानी चाहर आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments