Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध खनन, ओवर लोडिंग और मानक के विपरीत खनन कार्य करने वाले पट्टा धारकों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही....

.

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में 23 मई 2020 को जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में खनन पट्टा धारकों के साथ खनन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सचेत करते हुए कहा है कि आवंटित पट्टे की सीमा के बाहर खनन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आवंटित पट्टे की सीमा के भीतर ही पट्टा धारक मानक के अनुरूप खनन कार्य करें। उन्होने कहा कि अवैध खनन के बारे में यदि कही से भी शिकायत पायी जाती है और जांच में शिकायत सही पायी गयी तो ऐसे पट्टा धारकों के विरूद्ध एफआईआर तो दर्ज ही होगी साथ ही साथ पट्टा निरस्तरीकरण की कार्रवाई एवं ब्लैक लिस्टेड किये जाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पट्टा धारक खनन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा एवं पीटीजेड कैमरा अनिवार्य रूप से क्रियाशील रखें जिससे कि कभी भी खनन कार्य का अनुश्रवण किया जा सके। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं खनन अधिकारी को निरन्तर भ्रमणशील रहकर खनन कार्य का अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने पट्टा धारकों से यह भी कहा है कि किसी भी दशा में पानी में से खनन कार्य न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी दशा में न हो। उन्होने कहा कि ओवरलोडिंग पाये जाने पर संबंधित पट्टा धारक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि घाटों की रैण्डम चेकिंग की जायेगी, रैण्डम चेकिंग में यदि अवैध खनन, मानक के विपरीत खनन तथा ओवरलोडिंग पायी गयी तो ऐसे पट्टा धारकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पट्टा धारकों से खनन कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करने तथा खनन कार्य में लगे हुए लोगों के लिए मास्क, ग्लब्स, साबुन एवं सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि वाहनों की सड़कों पर ओवर स्पीड नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, सीओ मंझनपुर, खनन अधिकारी तथा पट्टा धारक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments