Ticker

6/recent/ticker-posts

गौवध के 11 मुकदमों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर, टॉपटेन, 25 हजार के इनामिया गौतस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार...


रिपोर्ट-राहुल कुमार


कौशाम्बी : जनपद में जनपद में गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 16 जून को कोखराज पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गौवध के कई मुकदमों में वांछित एवं 25 हजार का इनामिया अभियुक्त मूरतगंज के पास मौजूद है, इस सूचना पर समय करीब 20 : 30 बजे मूरतगंज के पास गनसरी रोड पर मेला बाग के पीछे थाना कोखराज पुलिस और एसओजी टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी की गई, इस दौरान अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग भी की गई ।

जिसमें अपने बचाव में जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा बदमाश अभियुक्त पर फायर किया गया, जिसके बाद पुलिस की इस मुठभेड़ के दौरान 11 मुकदमों में वांछित, सक्रिय गौ तस्कर 25 हजार के इनामिया अपराधी राशिद को पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस कार्यवाही में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एवं कई राउंड कारतूस बरामद हुआ है, अभियुक्त के विरुद्ध जनपद कौशाम्बी में गौवध के 11 अपराध पंजीकृत हैं ।

Post a Comment

0 Comments