Ticker

6/recent/ticker-posts

कचरा घर का प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया आकस्मिक निरीक्षण....


रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत रानीपुर में लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे कचरा घर का प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने कार्य में कई प्रकार की अनियमितताएं पाई है, सरकार द्वारा लाखों रुपए से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन उनमें किस तरह से घटिया सामग्री का प्रयोग कर उन्हें बनाया जाता है इसका एक मामला आज फिर प्रकाश में आया है, मामला कस्बा रानीपुर के अंतर्गत बनाए जा रहे कचरा निस्तारण केंद्र से संबंधित है, कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण नगर पंचायत की देखरेख में कराया जा रहा है। कार्य के दौरान कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद आज उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव एवं तहसीलदार राकेश कुमार सिंह ने उक्त स्थान का औचक निरीक्षण किया।


इस दौरान निरीक्षण में उपजिलाधिकारी ने कार्य में लगाई जा रही ईटों की गुणवत्ता सही नहीं पायी, इसके साथ ही जिस सीमेंट और बालू का इस्तेमाल दीवाल बनाने में किया जा रहा है उसमें भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, कुल मिलाकर कई प्रकार की अनियमितताएं उनके द्वारा इस कचरा घर में पाई गई, मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि इस तरह के गुणवत्ता विहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे, तुरंत ही उन्होंने इस कार्य की जांच के लिए 2 सदस्य कमेटी गठित करने का आदेश दिया, जो कि उन्हें इस पूरे कचरा घर से संबंधित काम की रिपोर्ट सौंपेगी, कुल मिलाकर इस निरीक्षण में अधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आए ।

Post a Comment

0 Comments