Ticker

6/recent/ticker-posts

टिकरी उपहार गांव में ग्राम प्रधान ने बच्चों को बांटा मास्क, कोरोना के प्रति किया जागरूक...

रिपोर्ट-संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद में विकास खण्ड भगवतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी उपरहार के ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा में अपने घरों पर कोचिंग के जरिए पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात किया, इस मुलाकात के दौरान ग्राम प्रधान सत्रोहन सिंह यादव ने बच्चों से उनका हाल चाल जानते हुए उन्हें मास्स वितरित किया, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के बारे में तमाम जानकारियां देते हुए उन्हें जागरूक भी किया ।


जब से पूरे देश में इस दौरान प्रधान प्रतिनिधियों समेत इन बच्चों को कोचिंग दे रहे अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही, जब से पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी ने पांव पसारा है तब से लगातार ग्राम प्रधान सत्रोघ्न सिंह यादव गांव में घूम घूम कर लोगों के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं, साथ ही प्रवासी मजदूरों और गरीबों की यथासंभव सहायता भी कर रहे हैं ग्राम प्रधान का कहना है कि मेरी ग्राम पंचायत में कोई भी गरीब भूखा नहीं सो सकता मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसकी यथासंभव मदद हो सके, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ तक पहुंचाना मेरा दाइत्व है, मेरी ग्राम पंचायत में बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था कराई जाएगी, ग्राम प्रधान के इस प्रसंसनीय कार्य को देखते हुए ग्राम पंचायत के लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं ।


Post a Comment

0 Comments