रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : जनपद में विगत दिनों से पाकिस्तानी टिड्डी दल का आतंक पूरे देश मे बना हुआ है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में अधिकारियों द्वारा भागने की कवायद शुरू कर दी है, शुक्रवार की सुवह टिड्डी दल मउरानीपुर पहुंचा जिसे देख मउरानीपुर तहसील प्रशासन व किसानों की चिंताएं बड़ गयी व टिड्डी दल को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया ।
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह की जैसे ही टिड्डी दल मउरानीपुर पहुंचा धीरे धीरे टिड्डी दल पूरे आसमान में बादल की तरह छा गए, जिसे देख नगर के लोगों समेत प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी, जिसके बाद तहसील प्रशासन ने आनन फानन में टिड्डियों को भगाने के लिए लेखपालों और तहसील प्रशासन के समस्त कर्मचारियों को लगाकर टिड्डी दल को डीजे, शोर गोल, थाली, ढोल नगाड़ों से भागने का कार्य शुरु कर दिया है तो वही किसानों की टिड्डी दल को देखते ही चिंताएं बड़ गयी है और किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिये धुंआ, थालियों के शोर से टिड्डियों भागने का प्रयास कर रहे है, किसानों ने बताया है कि जिस पेड़ या जिस फसल पर टिड्डियां बैठ जाती है वह फसल पूरी तरह से नष्ट कर देती है, अब ऐसे में उन्हें अपनी टिड्डियों से फसल को बचाना मुश्किल नजर आ रहा है ।
0 Comments