रिपोर्ट-संजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरपुर गांव में बकरी की विवाद के चलते कुछ दबंग व्यक्तियों ने एकजुट होकर तीन महिलाओं को उनके ही घर में घुसके जमकर पीटा है, मारपीट के बाद उनके घर में स्थित कॉस्मेटिक, जर्नल किराने की दुकान में तोड़फोड़ भी किया ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में 2 दिन पहले खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर पर पांच सात की तादात में एकजुट होकर चढ़ाई कर दिया, और जबरन घर में घुसकर वहां मौजूद महिलाओं को जमकर लाठी डंडों से पीटने लगे, शोरगुल सुनकर जब मोहल्ले वाले दौड़े तो मारपीट कर रहे दबंग व्यक्ति मौका देख मौके से फरार हो गए, इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस को पीड़ित पक्ष की महिला अपसरी बेगम पत्नी इस्तेखार, शबा बानो ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग उनके घर में जबरन घुस आए, उस समय उनके घर के परिजन जनपद प्रतापगढ़ किसी काम से गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर दबंगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, साथ ही उनकी घर में स्थित कॉस्मेटिक, किराने की दुकान में रखे सामान को भी तोड़ फोड़ दिया । शोरगुल और गुहार लगाने पर जब मोहल्ले वाले दौड़े तो मारपीट करने आये दबंग वहां से भाग निकले, तीनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, परिजनों के आने के उपरांत महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्ता किया है, खबर लिखे जाने तक आगे की कानूनी कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है ।
0 Comments