Ticker

6/recent/ticker-posts

जनता तरस रही बून्द बून्द पानी के लिए, जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर....


रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में जहाँ पर नजर डालो वहाँ पर इन दिनों भीषण पानी की समस्या दिखाई पड़ रही है, भीषण गर्मी में पानी सबसे अधिक मनुष्य के साथ साथ जानवरों को भी जरूरत है पानी की और ऐसे में जब नदी, तालाब, कुएं, हेडपंम सब साथ छोड़ चुके हो तो सोचिए क्या स्थिति पैदा होगी, ग्रामीण क्षेत्रो में लोग पानी की व्यवस्था के लिए दिन रात व्यस्त नजर आते है। ग्राम पंचायत बड़ा गाँव की आवादी पांच हजार से अधिक बताई जाती है और इस गांव में 140 लगभग हेडपंम लगे है।लेकिन गांव के आस पास पहाड़ होने की वजह से मात्र 4 दर्जन हेडपंम व मुश्किल पानी दे रहे है।तो वही ग्राम पंचायत चितावत की आबादी लगभग 2 हजार है। लेकिन इस गांव में लोगो को लाइन में लगकर पानी भरना पड़ रहा है। क्योंकि इस गाँव मे वर्षों से पानी की कमी बताई जाती है।लेकिन प्रशासन के जुम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नही जाता है। ओर न ही क्षेत्र के स्थानीय विधायक ग्रामीणों की पानी की समस्या को गंभीरता से ले रहे है। अब देखने बाली बात तो यह है कि पूरे भारत देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से झूस रहा है। लेकिन चितावत गाँव मे लोगो को पीने के पानी के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है और घण्टों के हिसाब से लाइन में लग कर पानी भर पाते है। इस गाँव मे भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या हर साल खड़ी हो जाती है‌ जबकि गाँव के लोग पानी की समस्या से परेशान है, जब पत्रकारो की टीम ने जाकर मोके पर लोगो से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि हर वर्ष इस गाँव मे पानी की समस्या उत्पन्न होती है और हम सभी ग्राम के लोग तहसील प्रशासन को अवगत कराते है। लेकिन प्रशासन मोन है और जनप्रतिनिधि जो सत्ता में आने के बाद गहरी निद्रा में है उन्हें भी अवगत कराया गया है, लोगो ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा कर गाँव मे पानी की समस्या दूर कराए जाने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments