Ticker

6/recent/ticker-posts

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में लहराया अपना परचम....

रिपोर्ट-मनोज सोनी

प्रयागराज : जनपद में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर के छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2020 में अपना परचम लहराया है, हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक कार्तिकेय केसरवानी ने 91.83% अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान एवं इंटरमीडिएट में अमित सिंह ने 87.4% अंक प्राप्त करके जिले में पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है । उक्त परीक्षा में हाई स्कूल में 308 छात्र छात्राओं मैं 301 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 177 ससम्मान 120 प्रथम श्रेणी एवं 4 द्वितीय श्रेणी मैं सफल हुए इंटरमीडिएट में कुल 326 छात्र छात्राओं मैं 318 शामिल हुए जिसमें 73 का सम्मान प्रथम श्रेणी में 160 एवं द्वितीय श्रेणी में 85 ने सफलता अर्जित किया । इसी प्रकार हाई स्कूल में साक्षी सिंह ने 600 में 527, 87.83% जाह्नवी पांडे ने 600 में 526, 87.67% अभय सिंह ने 600 में 525, 87.5% सलोनी कुशवाहा ने 600 में 525, 87.5% अंक प्राप्त कर तथा इंटरमीडिएट में धर्मराज ने 500 में 424, 84.8% विदित त्रिपाठी ने 500 में 420, 84% अंक अनीश कुमार गुप्ता ने 500 में 419 अंक, 83.8% रवि चौरसिया ने 500 में 419 अंक 83.8% एवं श्वेता पटेल ने 500 में 413 अंक 82.06% पाकर विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार एवं अपने माता पिता का का मान बढ़ाया है ।

इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने उत्तीर्ण भैया बहनों को उत्साह पूर्वक बधाइयां दी है, साथ ही छात्र छात्राओं की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने सभी उत्तीर्ण भैया बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपना आशीर्वाद प्रदान किया । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी शैलेश सिंह यादव एवं मनोज गुप्ता ने बताया कि छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करने वालों में रमेश चंद्र मिश्रा, अवधेश कुमार, अशोक कुमार मौर्य, वाचस्पति चौबे, दिनेश कुमार शुक्ला, कामाख्या प्रसाद, आनंद कुमार, जटाशंकर जी सत्य प्रकाश पांडे, शिव नारायण सिंह, विभु श्रीवास्तव, मान सिंह यादव, सचिन सिंह परिहार, प्रभात शर्मा, विनय कुमार यादव, प्रवीण कुमार तिवारी, नागेंद्र शुक्ला, दीपक दयाल जी, विमल चंद दुबे, संतोष तिवारी, सुनील कुमार गुप्ता, दीक्षा पांडे, पायल जैसवाल, रिचा गोस्वामी सहित समस्त अध्यापक, अध्यापिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments