Ticker

6/recent/ticker-posts

खरेला पुलिस ने किया टॉप 10 सक्रिय अपराधी को आर्म्स एक्ट में किया गिरफ्तार, लिखा पढ़ी कर भेजा जेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्रों के टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 11 सितंबर 2020 को थानाध्यक्ष खरेला श्री राजू सिंह द्वारा गठित टीम ने अभियान के दौरान पहरेता रोड पर कस्बा व थाना खरेला से एक नफर टॉप 10 अपराधी राहुल तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम कुँआ थाना खरेला जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अवैध बरामद हुआ है, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त एक शातिर किस्म का सक्रिय अपराधी है । आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को दिनांक 12 सितंबर 2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है, इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह चौहान, कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

1 Comments